India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, दिल्ली: कर्नाटक के सीएम और सरकार को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के शकूर बस्ती में रहने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। इसके बाद राहुल गांधी की इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी कई लोग सराहना कर रहे है तो कई लोग इसको सियासत भी बता रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कांग्रेस पार्टी ने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोग अपने घरों पर बुलडोजर चलने को लेकर आतंकित है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए वीडियो में कुछ महिलाएं राहुल गांधी से बढ़ती हुई महंगाई की समस्या को लेकर की बात कर रही है।
दिल्ली के शकूरबस्ती में रहने वाले परिवार जहां एक तरफ चौतरफा महंगाई से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बुलडोजर के खौफ में जीने को मजबूर हैं।
बिजली, पानी, रसोई गैस और बच्चों की पढ़ाई को लेकर ये हर दिन चुनौतियों का सामना करते हैं।@RahulGandhi जी ने इन परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी… pic.twitter.com/k5uy0VLMau
— Congress (@INCIndia) May 16, 2023
जैसा कि सब जानते हैं पिछले दिनों अचानक राहुल गांधी दिल्ली विश्वविद्यालय पहुच गए थे और वहां जाकर होने छात्रों के साथ खाना भी खाया। जिसके बाद इस यात्रा को लेकर हंगामा भी हुआ है।
ये भी पढ़े: नोएडा समेत कई शहरों में बदलें फ्यूल के रेट्स, कच्चे तेल में आई गिरावट