होम / Rahul Gandhi :’देश का भार उठाने वालों के कंधे मजबूरियों से झुके’, कुलियों से बातचीत का वीडियो शेयर कर बोले राहुल

Rahul Gandhi :’देश का भार उठाने वालों के कंधे मजबूरियों से झुके’, कुलियों से बातचीत का वीडियो शेयर कर बोले राहुल

• LAST UPDATED : September 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Rahul Gandhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज यानि बुधवार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को उठाते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर साझा किया। बता दें, बीते 21 सितम्बर को राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों की समस्या सुनी थी। वहां उन्होंने कुली के रूप में सामान उठाते हुए भी देखा गया था।

उम्मीद है कि समय बदल जाएगा

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत का वीडियो साझा करते हुए राहुल ने कहा कि भले ही उनके पास कोई वेतन नहीं है, कोई पेंशन नहीं है, कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है और रेलवे से कोई सरकारी सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय बदल जाएगा।इसके आगे उन्होंने कहा है कि कुली भारत के सबसे मेहनती लोगों में से हैं। पीढ़ी-दर-पीढ़ी, वे अपना जीवन लाखों यात्रियों की यात्रा में मदद करने में व्यतीत करते हैं।

कई लोगों की बांह पर वह बैज सिर्फ एक पहचान नहीं है, यह उन्हें मिली विरासत भी है। यह उनके लिए जिम्मेदारी का हिस्सा है, लेकिन उनके लिए बहुत कम प्रगति हुई है। उन्होंने दावा किया, ‘आज भारत में लाखों शिक्षित युवा रेलवे स्टेशनों पर कुली के रूप में काम करके अपनी आजीविका कमाने की कोशिश कर रहे हैं। कारण? रिकॉर्ड बेरोजगारी। राहुल ने कुलियों के दर्द पर कहा है कि देश का साक्षर नागरिक दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा हैं।’

देश का बोझ उठाने वालों के झुके हैं कंधे: राहुल

आगे राहुल गांधी वीडियो में कहते नजर आते हैं ‘हमारे कुली भाई रोजाना 400 से 500 रुपये की आजीविका कमाते हैं, जिसमें घर का खर्च भी पूरा नहीं पड़ता, बचत का तो सवाल ही नहीं। वजह? कमरतोड़ महंगाई. खाना महंगा, रहना महंगा, शिक्षा महंगी, स्वास्थ्य महंगा – गुज़ारा हो भी तो कैसे!’’राहुल के मुताबिक, ‘कुली भारतीय रेलवे से वेतन पाने वाले कर्मचारी नहीं हैं, उनकी न पगार है, न पेंशन! किसी चिकित्सा बीमा या बुनियादी सुविधाओं का भी लाभ नहीं। इसपर राहुल कहते हैं कि भारत का भार उठाने वालों के कंधे आज मजबूरियों से झुके हुए हैं।’

also read ; आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने पहनी कुली की ड्रेस ; उठाया सामान, सुना दर्द

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox