Raid On PFI Location:
नई दिल्ली: दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापा मारा गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस छापे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल है। जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन और रोहिणी में कार्रवाई की गई है।
दिल्ली के जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, पूर्व दिल्ली और बाहरी दिल्ली में भी छापेमारी हुई है। वहीं दिल्ली के जामिया इलाके से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल PFI से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में घूम रही है।
बता दें कि बुलंदशहर में भी पीएफआई (PFI) के कथित एजेंट के ठिकानों पर ATS की टीम ने छापा मारा है। बुलंदशहर में एटीएस लखनऊ की टीम ने पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा। ये दावा किया जा रहा है कि स्याना कोतवाली क्षेत्र से 1 संदिग्ध हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: खतरे के निशान के पार बह रही यमुना नदी, निचले इलाकों में अलर्ट जारी