होम / Railway Alert on Independence Day: 15 अगस्त को रेल से यात्रा करने वाले लोग हो जाएं सावधान, रेलवे ने संचालन में किए ये बदलाव..  

Railway Alert on Independence Day: 15 अगस्त को रेल से यात्रा करने वाले लोग हो जाएं सावधान, रेलवे ने संचालन में किए ये बदलाव..  

• LAST UPDATED : August 12, 2022

Railway Alert on Independence Day:

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के समारोह को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव किए हैं। 15 अगस्त के दिन अस्थाई तौर पर कुछ ट्रेन कैंसल रहेंगी तो कई परिवर्तित रास्ते से चलेंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनें अपने मार्ग पर रूककर चलेंगी। कुछ ट्रेन के टाइम को पुनर्निर्धारित कर दिया जाएगा।

अपनी ट्रेन का समय पता कर लें- 

स्वतंत्रता दिवस के दिन अगर आपका ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले अपनी ट्रेन का टाइम पता करके ही घर से निकलें। हमेशा की तरह इस वर्ष भी रेलवे ने लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए ट्रेनों के संचालन में अस्थाई तौर से कुछ बदलाव किए हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

बता दें की ट्रेन संख्या 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। इसमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस को बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन से होते हुए चलाई जाएगी।

ऐसे ही ट्रेन संख्या 14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन मंसूरी एक्सप्रेस बारास्ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन से होकर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04091 दनकौर-शकूरबस्ती स्पेशल बदले हुए मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज के मार्ग से चलेगी। ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

रूककर चलने वाली ट्रेन 

04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस को गाजियाबाद रोका जाएगा।
04339 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज स्पेशल दिल्ली शाहदरा जंक्शन पर रोकी जाएगी।
04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को साहिबाबाद पर रोका जाएगी।
05000 शामली-दिल्ली जंक्शन स्पेशल को दिल्ली शाहदरा जंक्शन पर रोकी जाएगा।
18310 जम्मू तवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रूकेगी।

15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर रूकेगी

 गंतव्य से पहले सफर खत्म करने वाली ट्रेनें 

04288 दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ स्पेशल गाजियाबाद से चलाई जाएगी।
04401 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अपनी यात्रा शामली पर खत्म करेगी। 04402 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन डीएमयू एक्सप्रेस स्पेशल शामली से चलाई जाएगी। इस ट्रेन को शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल किया जाएगा।
12038 सिद्धबली शताब्दी व 15484 महानंदा एक्सप्रेस क्लीयरेंस मिलने के बाद चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: सीवर सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर, प्रशासन पर उठी उंगली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox