इंडिया न्यूज, New delhi news : राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया का चुनाव प्रचार आज भव्य रोड शो के साथ खंड स्तर पर बूथ समितियों की संगठनात्मक बैठकों के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत करोलबाग टेलिफोन एक्सचेंज से प्रारम्भ हुए भव्य रोड शो में आज सांसद रविकिशन एवं हंसराज हंस, विधायक अजय महावर, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, जिला प्रभारी अशोक गोयल देवराहा, जिलाध्यक्ष राजेश गोयल के साथ हजारों कार्यकर्ता सम्मलित हुए।
रोड शो के प्रारम्भ स्थल पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ आदेश गुप्ता ने कहा कि इस उपचुनाव में दो सप्ताह के सक्रिय चुनाव प्रचार का मेरा अनुभव कहता है की स्थानीय नागरिक आम आदमी विधायकों के द्वारा गत 7 साल में क्षेत्र की विकास उपेक्षा एवं क्षेत्र मे जल संकट से तंग आ चुके हैं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं। उन्होने स्थानीय कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगले 48 घंटे राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने जाने को प्रेरित करें।
सांसद रविकिशन ने कहा कि देश के पूर्वांचल से आ कर दिल्ली में लाखों परिवार रोजगार हेतू बसे हैं और यह सभी ना सिर्फ कोविडकाल में दिल्ली सरकार के द्वारा उपेक्षा से बल्कि अनेक लाभकारी केन्द्रीय योजनाओं को दिल्ली में लागू ना किये जाने कारण अरविंद केजरीवाल सरकार से क्षुब्ध हैं।
सांसद हंसराज हंस ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजेन्द्र नगर में बड़ी संख्या में विभाजन के समय आ कर बसे विस्थापित परिवार रहते हैं जिन्होने क्षेत्र के विकास में बड़ा योगदान दिया है और वह इस चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी प्रवक्ता द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहे जाने को पूरे समाज का अपमान मानते हैं।
Also Read : कांग्रेस भाजपा के बीच राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में सीधा मुकाबला : कांग्रेस प्रत्याशी