इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। Raju Khel India elected as the referee of the University Games खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों (Khelo India University Games) का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण (second edition) बैंगलोर (Bangalore) स्थित जैन विश्वविद्यालय (Jain University) के स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (School of Engineering and Technology)परिसर मे आयोजित किया जाना है।
खेलो इंडिया ने कराटे स्पधार्ओं के लिए पूरे भारत से 25 योग्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रेफरी चुने हैं। फर्रूखनगर निवासी एवं गुरुग्राम के स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के प्रधान एशियन जज शिहान राजू किडवाल जो दो दशकों से अधिक समय से खेल से जुड़े हैं। उनको खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कराटे स्पधार्ओं के लिए रेफरी के रूप में चुना गया है।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल से मिले गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार
राजू किडवाल ने बताया कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का दूसरा संस्करण वर्ष 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन बाद में देश में कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक स्थगित कर दिया गया। उपरोक्त कराटे प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई तक निधाजिÞ्रत है। किडवाल ने बताया कि जैन यूनिवर्सिटी में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन होना है जिसमें हरियाणा से कराटे बतौर रेफरी चयन किया गया है। भारत से 25 रेफरी का चयन कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के माहसचिव रजनेश चौधरी ने किया है। किडवाल ने बताया की वह इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने गुरु को देता हूं। वह पिछले 20 साल से कराटे सिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : गाड़ौली खुर्द की प्रदूषण फैलाने वाली दो ईकाइयां बंद करने के सीएम ने दिए आदेश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube