India News (इंडिया न्यूज),Rajya Sabha, Delhi News: दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी 7 अगस्त को पास हो गया था। बिल के समर्थन में 131 वोट पड़े थे, जबकि विपक्ष के खाते में केवल 102 वोट ही दर्ज हो पाया था, लेकिन इसी बिल के विरोध में राघव चड्ढा के खिलाफ 4 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर कराने के आरोप लगे। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित (Raghav Chaddha Suspended from Rajya Sabha) कर दिया गया है , जबकि संजय सिंह का निलंबन भी बढ़ा दिया गया है। राज्यसभा की तरफ से बताया गया है कि विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा व संजय सिंह का निलंबन जांच पूरी होने तक बना रहेगा।
पिछले ही दिन 10 अगस्त को आप पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस किया। जिसमें राघव चड्ढा ने भी 4 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर कराने के लगे आरोप पर सफाई दिया था। जिसमें BJP पर पलटवार करते हुए कहा ‘मैं बीजेपी वालों को चुनौती देता हूँ, वो काग़ज़ दिखाओ जिसपे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर हुए…. BJP अफ़वाह और झूठ फैलाने की फैक्ट्री बन गई है।’ साथ ही चुनौती देते हुए कहा ‘मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे’।
राघव चड्ढा ने बताया कि संसद के नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की, लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही कहा- मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी। मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी।
Also Read: Congress Press Conference; राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, ‘मणिपुर जल रहा और PM…