होम / Rakhi Wishes: राखी पर भाई-बहन को इन खूबसूरत मैसेज एंड कोट्स से भेजें रक्षाबंधन की बधाई

Rakhi Wishes: राखी पर भाई-बहन को इन खूबसूरत मैसेज एंड कोट्स से भेजें रक्षाबंधन की बधाई

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Rakhi Wishes: भाई बहन के बीच का प्‍यार और तकरार सच में कमाल की होती है। बचपन में छोटी छोटी चीजों को शेयर करने को लेकर भाई बहन झगड़ते हैं, लेकिन बड़े होने पर वो तकरार याद करके भी उनके चेहरे पर वो प्‍यारा सा अहसास और खुशी ला देती है। यही है वो प्‍यार जो भाई बहन के बीच हमेशा वैसा ही बना रहता है, लेकिन उसे शब्‍दों में बयां नहीं कर सकते। भाई-बहन साथ हों या दूर, उनके लिए रक्षाबंधन यानि राखी का त्‍योहार बहुत खास होता है।

इस त्‍योहार के बहाने ही सभी भाई बहनों के ज़हन में अपने बचपन की वो खट्ठी-मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। रक्षाबंधन पर राखी बंधवाकर भाई बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं। अब तो बहनें भी क्‍या किसी से कम हैं, वो तो छोटे भाईयों की खातिर किसी से भी लड़ने को तैयार रहती हैं। रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई और बहन दोनों को यह अहसास कराता है कि वो दोनों हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े हैं और रहेंगे।

 राखी के कुछ खूबसूरत विश व कोट्स

1: कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही हमारे सबसे करीब होती हैं
तभी तो बिना कहे, बहन हमारी सारी बातें समझती है
ऐसे ही प्‍यार के नाम रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

2: बहन ने भाई की कलाई पर प्‍यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा, यही हर बार मांगा है
रक्षाबंधन की पावन शुभकामनाएं

3: सब से अलग है भइया मेरा
सब से प्यारा है भइया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सबकुछ होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भइया मेरा

4: तोड़े से भी न टूटे ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है.

5: ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.

6: बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़े:Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हुई टीम इंडिया,जानिए टूर्नामेंट का पुरा शेड्यूल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox