होम / Raksha Bandhan: दिल्ली के सदर बाजार में आईं क्यूआर कोड वाली राखियां, जानें इसकी खूबियां

Raksha Bandhan: दिल्ली के सदर बाजार में आईं क्यूआर कोड वाली राखियां, जानें इसकी खूबियां

• LAST UPDATED : August 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Raksha Bandhan: दिल्ली के सदर बाजार में इस बार कार्टून कैरेक्टर के साथ क्यूआर कोड वाली राखियां बिक रही है। बता दे कि इसको स्कैन करने पर मोबाइल पर ही राखी देख सकते है। यहां तक आप वीडियो के जरिए राखी की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक यह राखियां 20 से 100 रुपये तक मिल जाएगी। बच्चों को कैप्टन अमेरिका, यूनिकॉर्न, डोरेमॉन जैसे कई दूसरे कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खूब पसंद आ रही हैं।

बता दे कि एविल आई राखी की भी खरीदारी लोग इस बार कर रहे हैं। बहने अपने भाइयों को बुरी नजर से बचाने के लिए यह राखियां खरीद रही हैं। नजरबट्टू राखी 20 से ज्यादा डिजाइन में मिल रही है। इनकी कीमत 250 रुपये तक है। यह डिजाइन पहले भी था, लेकिन इस साल बहुत ट्रेंड में शामिल है। सदर बाजार में राखियों के थोक व्यापारी विनय कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में बहुत तरह की राखियां मिल रही हैं। क्यूआर कोड वाली राखियां का भी इस साल बहुत चलन है। बच्चों में तो कार्टून कैरेक्टर की खास तौर पर मांग किया जा रहा है।

जानिए खास राखी के बारे में 

बहनें अपने भैया–भाभी के लिए पेयर राखी खरीद रही हैं। बहुत तरह के डिजाइन में यह राखियां मिल रही हैं। इसकी कीमत लगभग 100 रुपये से ज्यादा है। व्यापारी हीरेन सैनी बताया कि ये राखियां भी पसंद किया जा रहा हैं। र्केट में पासपोर्ट राखी भी आई है, जो लोगों को भी काफी पसंद आ रही है। एक दर्जन पासपोर्ट राखी 382 रुपये में मार्केट में मिल रही है। बाजार में चांदी की राखी के कई तरह के डिजाइन मिल रही हैं। चांदी की जो सबसे सस्ती राखी है उसमें चांदी से भगवान गणेश बने हैं। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर में चांदी की राखियां हैं। इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू होती है।

दिल्ली के बाजारों में बाढ़ का असर

बाढ़ का असर दिल्ली के बाजारों में भी दिख रहा है। कारोबारी राजवीर गुप्ता ने बताया कि इस बार राखियों की डिमांड पिछले साल की तुलना में कम है। कोरोना के बाद जब मार्केट खुली तो लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला था, लेकिन अब लोग ऑनलाइन राखियां खरीद रहे हैं, जिस वजह से मार्केट में पहले के मुताबिक भीड़ नहीं है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox