Ram Leela In Delhi:
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के दो साल बाद दिल्ली के लालकिले रामलीला की तैयारी शुरु हो गई हैं। श्री धार्मिक रामलीला समिति ने रविवार को इस ऐतिहासिक इमारत के परिसर में माधवदास पार्क में ‘भूमि पूजा’ कर तैयारी शुरू की। समिति का यह 100वां साल है।
मौके पर कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
भूमि पूजन की तैयारियों के दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कांग्रेस की अल्का लांबा, भाजपा के मनोज तिवारी और हंसराज हंस एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। खान ने संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक नदियों में जल है, पर्वत हैं, तब तक रामलीला की गाथा लोगों का मनोरंजन करती रहेगी और रामायण के माध्यम से लोग अपनी मर्यादा जानते रहेंगे।
पीएम, राष्ट्रपति समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को किया आमंत्रित
26 सितंबर से शुरू होकर रामलीला पांच अक्टूबर को संपन्न होगी। समिति के मुताबिक वैसे तो इस साल यह कार्यक्रम आमजन के लिए खुला है लेकिन समिति ने अब तक यह तय नहीं किया है कि कितने लोगों को अनुमति दी जाएगी। वहीं इस साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जैसे अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित गया है।
ये भी पढ़ें: पांच किलो अफीम समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, 6 राज्यों में करते थे तस्करी