India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: राम मंदिर का अभिषेक-पूजन हो चुका है। इस मौके पर अन्य देशों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में भी राम मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राम मंदिर को लेकर अमेरिका और फ्रांस पहले ही अपनी योजना सामने रख चुके हैं। लेकिन अब कनाडा ने भी राम मंदिर के लिए भारत को बड़ा तोहफा दिया है। कनाडा ने 22 जनवरी को अयोध्या राम दिवस घोषित करने का फैसला किया है।
कनाडा की तीन नगर पालिकाओं ने 22 जनवरी को ‘अयोध्या राम मंदिर दिवस’ घोषित किया है। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन (एचसीएफ) के संस्थापक और अध्यक्ष अरुणेश गिरी ने कहा कि एचसीएफ ने विश्व जैन संगठन कनाडा (वीजेएससी) के सहयोग से 22 जनवरी, 2024 को तीन शहरों, ब्रैम्पटन, ओकविले और ब्रैंटफोर्ड में सफलतापूर्वक अयोध्या राम मंदिर दिवस घोषित किया है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी अपनी घोषणा में भारतीय संस्कृति का सम्मान करने की बात कही है।
इसे भी पढ़े: