होम / दुष्कर्म आरोपी ने कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर जान दी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

दुष्कर्म आरोपी ने कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर जान दी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : May 1, 2022

इंडिया न्यूज, दिल्ली : Rape accused Suicide by Jumping in Court गाजियाबाद से पेशी पर आए दुष्कर्म के आरोपी ने शनिवार को फरीदाबाद में अदालत की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सूरज (21) गाजियाबाद (यूपी) की खोड़ा कॉलोनी में पत्नी के साथ रहता था। सूरज पहले फरीदाबाद की एक फैक्टरी में नौकरी करता था।

किशोरी को भगाने में दर्ज हुआ था केस

15 जून 2021 को खेड़ी पुल थाने में सूरज पर किशोरी को शादी की नीयत से भगाने का केस दर्ज था। 24 जून को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर सूरज को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी की शिकायत पर केस में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ दी गई। करीब डेढ़ महीने बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया।

जेल से आने के बाद पीड़िता से की शादी

आरोपी ने जेल से बाहर आकर उसने पीड़िता से शादी कर ली। तब तक पीड़िता 18 साल की हो चुकी थी। शादी के बाद से सूरज अपने मां बाप से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। इधर, दुष्कर्म का मामला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जैसमीन शर्मा की अदालत में चल रहा था।

ये भी पढ़े : दिल्ली में कोयला स्टॉक सिर्फ कुछ दिनों तक, केंद्र सरकार से उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह: सत्येंद्र जैन

स्थायी जमानत के लिए होनी थी बहस

Rape accused Suicide by Jumping in Court

फरीदाबाद कोर्ट परिसर की फोटो।

वह माता-पिता के साथ छठी मंजिल पर स्थित अदालत में पेशी पर आया था। अधिवक्ता शाहिद अली ने बताया कि स्थायी जमानत पर बहस होनी थी। सुनवाई के बाद सूरज कोर्ट से बाहर निकला और गैलरी की करीब चार फीट ऊंची दीवार से नीचे छलांग लगा दी। पुलिस कर्मियों ने उसे उठाया, लेकिन वह मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

परिजनों ने लगाए आरोप

सूरज के माता-पिता का आरोप है कि लड़की के पक्ष केस में फैसला करने के लिए पहले पांच लाख, फिर दस और अब 15 लाख रुपये मांग रहे थे। इस बात को लेकर सूरज परेशान था। सेंट्रल थाना प्रभारी विरेंद्र खत्री ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : दिल्ली डूब सकता है अँधेरे में, पावर बैंकिंग सिस्टम भी नहीं होगा कारगर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox