होम / दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटों में 4 मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटों में 4 मौत

• LAST UPDATED : April 9, 2023

Rapid increase in new cases of corona in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामले का ग्राफ काफी तेजी से बदल रहा है। रविवार को 24 घंटों में करीब 700 मामले सामने आए हैं। वहीं पाजिटिविटी रेट भी 21 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। चिंता की बाद यह है कि पिछले 24 घंटे में 4 मौत भी दर्ज हुई है।

हालांकि, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चार में से एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण ही कोरोना है। तीन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है। उन्हें पहले से कोई अन्य गंभीर बीमारी थी। लेकिन इस माह अब तक कोरोना संक्रमित कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात है कि इस बीच संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत से घटकर 21.15 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2460 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 25 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और आठ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पतालों में भर्ती कोरोना के कुल मरीजों में से 100 दिल्ली के और 26 मरीज बाहर के रहने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox