रैपिड रेल प्रोजेक्ट को पूरा होने में बस कुछ ही समय रह गया है और लोग इस प्रोजेक्ट के सम्पन्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, कि रैपिड रेल का छह कोच का ट्रेन सेट आज गाजियाबाद पहुंच रहा है। दुहाई डिपो पर NCRTC के अधिकारियों ने ट्रेन को उतारने की पूरी तैयारियां कर ली हैं।
NCRTC के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सांवली एलस्ट्रोम प्लांट में रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां से करीबन 14 दिन पहले गाजियाबाद के लिए कोच का ट्रेन सेट ट्रेलरों में लादकर भेजा गया था। जो रविवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले पलवल पर पहुंच गया है, सभी छह कोच पलवल टोल के पास बड़े ट्रेलरों पर लदे हुए खड़े हैं। इस तरह से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल ट्रेन सेट को पहुंचने में 15 दिन का समय लगा है।
आपको बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ तक 82 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है। वहीं 29 रैपिड रेल का निर्माण कार्य गुजरात सांवली में एलस्ट्रोम प्लांट में तेजी से किया जा रहा है। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबे पहले सेक्शन के शुरू होने के बाद 13 ट्रेनों का संचालन होगा। इसके बाद दुहाई से मेरठ दक्षिण तक का दूसरा खंड अक्तूबर 2023 में शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़े: ट्वीटर पर ट्रोलिंग का शिकार हुए जुबिन नौटियाल, गिरफ्तार करने की उठ रही मांग