India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली पुलिस में अगर सरकारी नौकरी करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 7547 पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2023 से जारी है। वहीं 30 सितंबर 2023 तक उम्मीदवार अंतिम आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एप्लीकेशन फीस का भुगतान उसी डेट तक कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार 3 से 4 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करा सकते हैं। सबसे जरुरी सूचना दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल पद की परीक्षा का आयेजन 14 नवंबर 2023 से लेकर 5 दिसंबर 2023 तक होगा।
सामने आई जानकारी क़े मुताबिक, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कुल 7547 पद है। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5056 पद निर्धारित किया गया है। वहीं, महिला उम्मीवारों के लिए 2491 पदों पर नियुक्तियां होगी। भर्ती परीक्षा से जुड़ी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से उम्मीदवार 12वीं पास होना जरुरी है। पुरुष उम्मीदवारों के पास LMD का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।