पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी।
इस भर्ती अभियान के तहत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 1116 रिक्त पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती होगी।
इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिसूचना के अनुसार 15 हजार रुपये स्टाइपेंड ग्रेजुएट अप्रेंटिस और एग्जीक्यूटिव अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को दिया जाएगा। वहीं, डिप्लोमा अप्रेंटिस के चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार PGCIL Apprenticeship 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in या portal.mhrdnats.gov.in पर 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: छात्र की मौसी का बोरे में बंद मिला शव, दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया