इंडिया न्यूज़, Delhi News : दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते जेल में हैं। हवाला केस में ईडी ने जैन को 30 मई के दिन हिरास्त में ले लिया था। ईडी कस्टडी ने जैन के साथ बहुत दिनों की पुछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 9 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जब उनकी ईडी कस्टडी बढ़ाई थी। उसके बाद बाहर आते ही उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
आप पार्टी के समर्थकों में जैन को लेकर चिंता उस समय बढ़ी जब उनकी एक तस्वीर 10 जून को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। दरअसल, इस तस्वीर में सत्येंद्र जैन एक कार में बैठे दिखाई देते है। तस्वीर में जैन का मुंह खुला हुआ होता है और उनके होठ से लेकर गले तक एक लाल निशान दिखता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इसे खून का निशान बताया तो कुछ आप समर्थकों ने इसे जैन के साथ जुल्म का निशान करार किया। अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आतिशी मालेर्ना जैसे नेताओं ने इस तस्वीर सांझा करते हुए जैन की सेहत के लिए चिंता जरूर दिखाई, लेकिन ‘खून या मारपीट’ जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया।