India News (इंडिया न्यूज) : एक टीवी चैनल पर बहस के दरम्यान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) हमलावर है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि गौरव भाटिया ने कल लाइव डिबेट में मेरे साथ बदतमीजी की। आप प्रवक्ता ने उनपर अभद्रता के लगाए आरोप लगाए। आगे यह भी कहा कि फोटो लगाने से नहीं होता महिला सशक्तिकरण।
बता दें , रीना गुप्ता ने गौरभ भाटिया पर आरोप लागते हुए कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की यही सोच है कि महिलाओं को गालियां दो, बदतमीजी करो और हमें ऊंचा पद मिलेगा। आगे उन्होंने बीजेपी के बेटी बचाओ -बेटी बढ़ाओ के स्लोगन पर टारगेट करते हुए कहा कि ‘पीएम को महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करनी चाहिए, सिर्फ महिलाओं की फोटो लगा देने से महिला सशक्तिकरण नहीं होता’।
कल Live TV पर जब मैने छेड़खानी पर विरोध जताया, तब @BJP4India के बदतमीज प्रवक्ता कहने लगा की " छेड़ने से क्या दिक्कत हैं? "
बेटी बचाओ की बात करने वाले बलात्कारी जनता पार्टी के नेताओं की यही असलियत हैं ‼️ https://t.co/D297VX933m pic.twitter.com/ASXRYhGbti
— Reena Gupta (@Reena_Guptaa) September 7, 2023
बता दें, आज यानि गुरुवार को पत्रकार वार्ता में रीना गुप्ता ने 10 पेज की लिस्ट दिखते हुए कहा कि इसमें उन सभी बड़े-बड़े भाजपा नेताओं के नाम हैं, जिन्होंने महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन शोषण, उत्पीड़न किया है।महिलाओं का शोषण करने वाले नेताओं का करियर भाजपा में ऊंचा ही गया है। इसलिए इनके प्रवक्ता लाइव टीवी पर मुझे कहते हैं कि ‘मैं तुम्हें छेड़ूंगा, इसमें कुछ ग़लत नहीं है’।
also read ; जानें ; G-20 समिट के बैठक का मकसद, किस देश ने की थी इसकी शुरुआत