गुरुग्राम। Referee Raju and two players selected for Khelo India जून में होने वाले खेलो इंडिया के लिए कराटे में गुरुग्राम के दो खिलाड़ी और एक रेफरी का चयन किया गया है। इसमें खिलाड़ी दीपक कुमार और सागर कुमार तथा रेफरी के लिए राजू किडवाल शामिल है।
राजू गुरुग्राम के स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। वह पिछले दो दशकों से अधिक समय से खेल से जुड़े हैं। उनको खेलो इंडिया गेम्स के कराटे स्पधार्ओं के लिए रेफरी के रूप में चुना गया है। राजू किडवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से खेलों इंडिया का दूसरा संस्करण वर्ष 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक स्थगित कर दिया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि बैंगलूरू के जैन यूनिवर्सिटी में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन होना है। जिसमें हरियाणा से कराटे बतौर रैफरी चयन किया गया है। भारत से 25 रेफरी का चयन कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महासचिव रजनेश चौधरी की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सभी कराटे प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई तक निर्धारित है। गुरुग्राम के महासचिव सुनील सैनी ने खिलाड़ियों और रेफरी को बधाई दी।