इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Relief Supplies : गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के समीप बीती रात झुग्गियों में आग लगने की घटना के बाद शनिवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल (Mayor of EDMC Shyam Sundar Agarwal), शाहदरा जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। महापौर ने बताया कि आग की घटना कागज बीनने के गोदाम में लगी। यहां करीब दो ट्रक से अधिक कागज सहित अन्य रद्दी थी। घटना में सात लोगों की मौत हुई है जिनमें से चार नाबालिग हैं। (Relief Supplies)
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी सही तरह से पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच अग्निशमन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। झुग्गी बस्ती में रहने वाले पीड़ितों के लिए घटनास्थल के समीप ही एक प्राइवेट स्कूल में राहत सामग्री और भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है। इस कार्य में निगम के अधिकारी भी लगे हुए हैं। (Relief Supplies)
Also Read : MP Shared The Grief Of The Victims : सांसद मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका बांटा दुखhttps://indianewsdelhi.com/delhi/mp-shared-the-grief-of-the-victims/
Also Read : Kejriwal visited the spot and announced compensation केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा कर मुआवजे की कि घोषणाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/kejriwal-visited-the-spot-and-announced-compensation/
Connect With Us : Twitter | Facebook