होम / दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को राहत, सड़कों पर पेड़ गिरने से जाम ने बढ़ाई मुसीबत

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को राहत, सड़कों पर पेड़ गिरने से जाम ने बढ़ाई मुसीबत

• LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (weather update news): दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शाम हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दिल्ली- एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। आंधी इतनी तेज है कि लोग सड़कों पर जहां तहां फंस गए। गाड़ियां भी जहां तहां रुक गईं। अचानक आई तेज आंधी ने जहां तापमान में कमी कर दी वहीं पैदलयात्रियों के लिए मुश्किल भी खड़ कर दी।

मौसम के कारण कई विमानों के रूट में बदलाव किया गया है। खराब मौसम होने के कारण कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आठ फ्लाइट को चंढ़ीगढ़, लखनऊ, जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं प्रियदर्शनी विहार स्थित पार्क में तेज आंधी वर्षा में पेड़ गिर गए।

तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को किया परेशान

दिल्ली में करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। वहीं पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में इसकी गति करीब 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रही। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने जहां मौसम को सुहाना कर दिया वहीं कुछ लोगों की परेशानियां बढ़ गई। इस दौरान कई इलाकों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के वक्त गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर भारी जाम लग गया। फिलहाल बारिश के बाद यातायात धीरे धीरे सामान्य हो रहा है।

मौसम विभाग ने पहले से ही जारी किया था अलर्ट

गौरतलब है कि सोमवार दोपहर के बाद मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर के कई क्षेत्रों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया था और शाम होते होते मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका था। दिल्ली के लुटियंस जोन की बात की जाए तो यहां पर सड़क पर ही पेड़ गिर गया है जिसके कारण यहां पर जाम लग गया है।

बारिश के दौरान बड़ा हादसा टला

गाजियाबाद में आंधी-बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। साहिबाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास यूनिपोल गिर गया। हालांकि इसके गिरते वक्त वहां किसी के उपस्थित न होने कारण कोई हादसा नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल आदि जगहों पर बारिश हुई। इस बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Also Read : पंजाब के सीएम ने कहा कि अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox