इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : दिल्ली की सड़कों पर जाम की समस्या को कम करने के लिए सरकार ने मानसून से पहले रोहिणी की 11 सड़कों की मरम्मत कराने का फैसला लिया है। इसके लिए सोमवार को 6.10 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने जिन 11 सड़कों के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दे है, उनकी कुल लम्बाई 7.47 किलोमीटर है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक तकनीक की मदद से किया जाएगा, जिससे कि लम्बे समय तक ये सड़के मजबूत बनी रहें।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है। उसी क्रम में मानसून से पहले रोहिणी इलाके की इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों को मानसून के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही, इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से रोहिणी के कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों की यात्रा में समय बचेगा।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। बता दें कि इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया, जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार का विजन अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करा कर उन्हें यात्रा का सुखद अनुभव देना है। इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दिल्ली की सड़के आम जन की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें।
Also Read : पंजाब के सीएम ने कहा कि अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube