India News(इंडिया न्यूज़), Republic Day 2024: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस दौरान तीनों सेनाओं की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली जा रही हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस की सेना भी शामिल हुई है, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मुख्य अतिथि के तौर पर 2 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। सबसे पहले राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई, फिर सेना की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली गईं। इसके तहत यूपी ने भी अपनी झांकी जारी की है।
इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी की थीम ‘अयोध्या: विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है। झांकी में भगवान राम का बाल रूप, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की झलक, मध्य भाग में साधु और रैपिड रेल का मॉडल, साथ ही पिछले हिस्से में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखी जा सकती है। कर्तव्य पथ पर जैसे ही यूपी की झांकी निकली तो रामलला ने सबका मन मोह लिया।
#WATCH कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई उत्तर प्रदेश की झांकी ने हिस्सा लिया।#RepublicDay2024 pic.twitter.com/9tNTi9GYeO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक हुआ था। इस समारोह में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं, नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो रहा है। आपको बता दें कि यह दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। जेवर एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे। झांकी के बीच में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का मॉडल लगाया गया है।
इसे भी पढ़े: