Friday, July 5, 2024
HomeDelhiRepublic Day Parade: कब और कहां मिलेगी रिपब्लिक डे परेड की टिकट,...

Republic Day Parade:

Republic Day Parade: भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इसीलिए इस दिन हर साल  गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दे गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड आयोजित की जाएगी। इसमें भारत की सांस्कृतिक और सैन्य विरासत के प्रदर्शन के साथ-साथ देश की प्रगति और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

आपको बता दे इस वर्ष भारत सरकार ने स्पेशल ऑफिशियल इनवाइटिज के लिए सामने की पंक्ति आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसमें श्रमजीवी और उनके परिवार, कर्तव्य पथ के रखरखाव करने वाले कार्यकर्ता और अन्य सामुदायिक सदस्य, जैसे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता बैठेंगे।

जानिए कहां मिलेगी परेड की टिकट 

आबको बता दे गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए टिकटों की बुकिंग 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही 9 जनवरी से टिकट काउंटरों पर लोग व्यक्तिगत रूप से भी टिकट खरीद सकते है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.amantran.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

टिकट खरीदने के लिए ये करें
  • टिकट खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल पर जाएं। लॉग इन करें या खाता बनाएं।
  • नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी निवास जैसे विवरण भरें। ओटीपी भरें।
  • आप जिस समारोह में शामिल होना चाहते हैं उसे चुनें।
  • प्रत्येक अतिथि की जानकारी भरें और मूल फोटो के साथ अपना पहचान पत्र अपलोड करें।
  • अपना भुगतान पूरा करें और टिकट खरीदें।
कितने की मिलेगी टिकट 

परेड की टिकट 20 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये में उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही भुगतान किया जा सकता है।

ऑफलाइन ऐसे खरीदें टिकट 

गणतंत्र दिवस परेड की टिकट ऑफलाइन भी खरीदी जा सकती है। सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से खरीदी जा सकती है।

 

ये भी पढ़े: मौसम का बदला मिजाज़, तीन साल बाद सबसे गर्म दिन हुआ रिकॉर्ड

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular