इंडिया न्यूज, New delhi news : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले को लेकर आरक्षित श्रेणी की सीटों को भरने के लिए योजना बना रही है। जिससे कि इस वर्ष आरक्षित श्रेणी की सीटों को भी समय पर भरा जा सके। इसके लिए तैयारी चल रही है। इसके तहत कॉलेजों को आरक्षित श्रेणी की पहली काउंसलिंग में निर्धारित सीटों पर 30 फीसद से अधिक छात्रों को एडमिशन देने के लिए कहा गया है।
मालूम हो कि हर वर्ष डीयू में आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली रह जाती है। वहीं कट आॅफ की प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्पेशल कट आॅफ के तहत इन सीटों को भरने की कोशिश की जाती है। उसके बावजूद भी कई कॉलेज और कोर्सों में आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली रह जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के नियमों में हुए बदलाव के साथ इस वर्ष आरक्षित श्रेणी की सीटों को भी भरने के लिए योजना बना रहा है।
Also Read : अब नौकरशाहों के हाथ में आई दिल्ली नगर निगम की कमान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube