होम / शोकेस सिटी गुरुग्राम में आरडब्ल्यूए की अहम भूमिका: डीएस ढेसी

शोकेस सिटी गुरुग्राम में आरडब्ल्यूए की अहम भूमिका: डीएस ढेसी

• LAST UPDATED : April 29, 2022

गुरुग्राम। Role of RWA in Showcase City Gurugramb मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का शोकेस सिटी है। यहां आरडब्ल्यूए की अहम भूमिका है। आरडब्ल्यूए व अलाटियों को प्रतिदिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सोसायटी के सदस्यों की भी उनसे अपेक्षाएं रहती हैं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को आरडब्लूए सोसायटियों को नियम, कानून और ज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुग्राम में पहले सेमिनार सेवोकॉन में बोलते हुए कही।

आरडब्ल्यूए की भूमिका महत्वपूर्ण

इस एक दिवसीय सेवोकॉन कार्यक्रम के माध्यम से एक साकारात्क दृष्टिकोण के साथ प्रमोटर्स तथा आरडब्लूए सोसायटी के सदस्यों सहित अन्य हितधारकों से सीधे संवाद करते हुए सांझे मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आरडब्लूए सोसाइटियों को डेमोक्रेटिक सेटअप की मूलभूत इकाई बताते हुए कहा कि जैसे-जैसे प्रदेश में विकास हुआ, वैसे वैसे ही शहरीकरण भी तेजी से बढ़ा। एकल घरों का स्थान बड़ी-बड़ी गु्रप हाउसिंग सोसायटियों ने ले लिया, जिनमें कई अलग-अलग हितधारकों सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

उन्होंने आरडब्ल्यूए की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आरडब्ल्यूए अपनी सोसायटी के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को सोसाइटी की गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए की गवर्नेंस हरियाणा रेगुलेशन आॅफ सोसाइटीज एक्ट के तहत होती है, जिसमें यह प्रावधान है कि अपनी सोसायटी के संचालन से संबंधित विषयों पर उन्हें किस अथॉरिटी या एजेंसी से संपर्क करना है।

अलग डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाए

श्री ढेसी ने कहा कि आरडब्ल्यूए के मामले में उद्योग विभाग नोडल विभाग है, जो उनकी कार्यप्रणाली पर निगरानी रखता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उद्योग विभाग को डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड सोसायटीज की कार्यप्रणाली को स्ट्रीम लाईन करने की जरूरत है। गुरुग्राम व फरीदाबाद जिलों में अलग डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाए, ताकि आरडब्ल्यूए की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश का अग्रणी जिला है और यहां पर कई अथॉरिटी काम कर रही हैं, जोकि बड़े शहर के लिए जरूरी होती हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आरडब्ल्यूए के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं का समाधान होगा तथा भविष्य के लिए भी कार्य योजना तैयार होगी।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox