होम / Rouse Avenue Court: राउज एवेन्यू में बनेगा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स, 427 करोड़ रुपये होगी लागत

Rouse Avenue Court: राउज एवेन्यू में बनेगा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स, 427 करोड़ रुपये होगी लागत

• LAST UPDATED : August 11, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Rouse Avenue Court: दिल्ली में न्यायिक बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार राउज एवेन्यू में नया जिला न्यायालय परिसर बनाने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्री आतिशी ने 427 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी दी। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि सुलभ न्याय हर भारतीय का मौलिक अधिकार है और ये तभी संभव होगा जब अदालतों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो।

427 करोड़ रुपये होगी लागत

इस विषय पर वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि त्वरित और सुलभ न्याय हर भारतीय का मौलिक अधिकार है और यह तभी संभव है जब अदालतों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इस समय देशभर के जजों और अदालतों पर लंबित मामलों का बहुत अधिक बोझ है, जिसके कारण मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी हो रही है।

ये भी पढ़े: Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मिलेगी राहत या गर्मी करेगी परेशान, जानिए IMD की लेटेस्ट अपडेट

55 कोर्ट रूम बनाए जाएंगे

ऐसे में राजधानी में पर्याप्त न्यायिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता है। इसी दिशा में राउज एवेन्यू में इस नए परिसर में 55 कोर्ट रूम बनाए जाएंगे, जो दिल्ली में न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने में काफी अहम साबित होंगे। आतिशी ने कहा कि इस दिशा में यह परियोजना दिल्ली के न्यायिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके पूरा होने के बाद न्यायिक मामलों को जल्द सुलझाने में काफी मदद मिलेगी।

क्या होगा खास?

  • 2 ब्लॉक बनाए जाएंगे।
  • ब्लॉक ए 3 बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत 11 मंजिला होगा। इसमें 55 कोर्ट रूम बनाए जाएंगे।
  • ब्लॉक-बी 3 बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत 17 मंजिला होगा। इसमें 815 वकीलों के चैंबर बनाए जाएंगे।
  • दोनों बिल्डिंग ब्लॉक स्काईवॉक से जुड़ेंगे।
  • इसमें लाइब्रेरी, बेसमेंट पार्किंग, कॉन्फ्रेंस रूम, न्यायिक कार्यालय समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  • इस परियोजना में न्यायाधीशों, वकीलों और नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़े: Sanjay Singh: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- ‘3 दिन पहले किया संसद सत्र खत्म’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox