इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Rs 2 Per Unit Charging Fee : दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने की कड़ी में बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन और डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह ने घोषणा की कि सरकार ने 500 चार्जिंग पॉइंट्स के लिए टेंडर दे दिए हैं। दिल्ली में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड द्वारा निविदा जारी की गई थी।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि 27 जून तक दिल्ली में 500 चार्जिंग पॉइंट वाले 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए जाएंगे। ईवी मालिकों से दिल्ली सरकार के चार्जिंग स्टेशनों पर मात्र 2 रुपए प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा, जबकि अन्य राज्यों में 10-15 रुपए प्रति यूनिट का शुल्क लिया जाता है। बोली मानदंड को न्यूनतम सेवा शुल्क के रूप में रखा गया था। माइनस 3.60 रुपए प्रति यूनिट सर्विस चार्ज के चलते ईवी उपयोगकतार्ओं को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
वहीं, जस्मीन शाह ने कहा कि यह भारत में अपने तरह का सबसे बड़ा टेंडर था और इससे अगले तीन महीने में दिल्ली में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के कम सेवा वाले क्षेत्रों को लक्षित कर रहे हैं और अब बाहरी दिल्ली में भी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे।
शाह ने मैप के माध्यम से 100 चार्जिंग स्टेशनों के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरी दिल्ली के अंदर सभी जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पब्लिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे। दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी में निर्णय लिया था कि हर तीन किलोमीटर के दायरे में एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह जो टेंडर था, उसे बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन किया गया था। (Rs 2 Per Unit Charging Fee)
Read More : Tata Motors To Invest 15.000 Crores In EVS : ईवी में 15,000 करोड़ का निवेश करेगी टाटा मोटर्सhttps://indianewsdelhi.com/delhi/tata-motors-to-invest-15-000-crores-in-evs/
Read More : With The Construction of ISBT,There Will be Direct Connectivity in The Airport,Metro and Bus आईएसबीटी के निर्माण से एयरपोर्ट,मेट्रों व बस में होगी सीधी कनेक्टिविटीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/with-the-construction-of-isbtthere-will-be-direct-connectivity-in-the-airportmetro-and-bus/
READ MORE :After Gopalpur,Fire Broke Out in Osmanpur Area गोकुलपुर के बाद उस्मानपुर इलाके मे लगी आग
Connect With Us : Twitter | Facebook