Monday, July 15, 2024
HomeDelhiRs 447 Crore Cheated From Gurugram Company : कोलकाता को स्मार्ट सिटी...

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Rs 447 Crore Cheated From Gurugram Company : गुरुग्राम के एक व्यक्ति द्वारा कोलकाता को स्मार्ट सिटी बनाने का टेंडर लेकर दूसरी कंपनियों से काम करवाना महंगा पड़ गया। इस काम के लिए दो कंपनियों ने 447 करोड़ रुपये की मोटी रकम तो ले ली, लेकिन धरातल पर कुछ काम ही नहीं किया। पीड़ित द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की। अब अदालत के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

फाइबर केबल बिछाने का सरकार से लिया था टेंडर Rs 447 Crore Cheated From Gurugram Company 

Rs 447 Crore Cheated From Gurugram Company

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 निवासी रमन कौशिक ने कोलकाता को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से वहां फाइबर केबल बिछाने का टेंडर सरकार से लिया था। इसके बाद उन्होंने इस काम के लिए कोलकाता की ही कंपनी लिंक क्यूईस्ट को यह कार्य दिया।

रमन कौशिक ने डीएलएफ फेज-1 पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा है कि इस कंपनी ने धरातल पर कोई, कुछ काम नहीं किया। लिंक क्यूईस्ट कंपनी के निदेशक कोलकाता निवासी योगेश दूबे, रथित रॉय, बेंगलूरू निवासी सुनील कुमार मित्रा और हिमाद्री शंकर भट्टाचार्य ने काम की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए तय समय में ही पूरा करने की बात कही थी।

काम के बिल भेज लेते रहे पेमेंट

बीच-बीच में काम होने की रिपोर्ट देते हुए उन्होंने काम के बिल भेजे और पेमेंट लेते रहे। दूसरी कंपनी मैसर्स सेरी इक्यूपमेंट की तरफ से हेमंत कनोरिया, दिनेश झुनझुनवाला, सुनील कनोरिया, व शोमनाथ रॉय ने भी रमन कौशिक की कंपनी से इस काम के लिए ठेका लिया। आरोप है कि इस दूसरी कंपनी ने भी बिना काम किए ही फर्जी बिल भेजकर उनसे रकम ऐंठ ली।

कंपनियों के अधिकारी नहीं दे रहे हैं कोई जवाब

Rs 447 Crore Cheated From Gurugram Company

रमन कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पूर्व जब वे काम को देखने के लिए स्वयं कोलकाता गए तो इन कंपनियों द्वारा किया गया कोई काम वहां नजर नहीं आया। बिना काम किए ही कोलकाता की दोनों कंपनियों ने उनसे करीब 447 करोड़ रुपये ठग लिए।

कंपनियों के अधिकारी भी कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं। पीड़ित रमन कौशिक ने जब पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने भी कुछ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने थककर अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब अदालत के आदेश पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है। (Rs 447 Crore Cheated From Gurugram Company)

Also Read : Kejriwal Taunt On BJP : केजरीवाल का भाजपा पर तंज, भाजपा हिमाचल में काम करती तो न होता इतना खौफ

Also Read : Tajinder Pal Singh Bagga Mother Sister Harassed By Punjab Police : दिल्ली बीजेपी ने पंजाब पुलिस पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां-बहन को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Also Read : BJP Office Name Gurukamal : गुरुग्राम में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का नाम रखा जाएगा गुरूकमल

Also Read : Fire In DTC Moving Bus : दिल्ली में डीटीसी की चलती बस में लगी आग, दो दुकान भी हुए प्रभावित

Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/

Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/

READ MORE :Traffic Disrupted Due to Road Collapse Near Bus Stand बस अड्डे के पास सड़क धंसने से ट्रैफिक हुई बाधित

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular