होम / पार्क सहित अन्य समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी से की मुलाकात

पार्क सहित अन्य समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी से की मुलाकात

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (delhi news) : आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सबोली मंडोली क्षेत्र की गंभीर मूलभूत समस्याओं को लेकर उत्तर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात की। बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र में काफी समय से लंबित पड़ी योजनाओं व विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। सांसद मनोज तिवारी ने सभी समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों व अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए आरडब्ल्यूए को जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

मंडोली व सबोली के लोग सुविधाओं से हैं वंचित

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सांसद से कहा कि मंडोली व सबोली क्षेत्र के लोग सुविधा होने के बावजूद भी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां काफी जमीन खाली पड़ी है, जिसका उपयोग लोगों की सुविधा के लिए किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि सबोली- मंडोली खेड़े पर डीडीए की काफी जमीन खाली पड़ी है, जिस पर आज अतिक्रमण हो गया है। इसे लोगों ने पार्किंग में तब्दील कर दिया है, जबकि क्षेत्रवासी यहां एक पार्क बनवाना चाहते है। जिसका नाम आंबेडकर पार्क हो।

शाम को लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

शाम होते ही खाली पड़े जमीन पर असामाजिक लोगों का जमावड़ा होने लगता है। वह यहां खड़े वाहनों के पीछे नशा भी करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों को इस समस्या से निदान दिलाने व क्षेत्र के विकास व जनसुविधा के लिए अंडर पास या एफओबी, सड़क चौड़ीकरण व फुटपाथ निर्माण व सीवर लाइन शुरू कराने की मांग भी की। वहीं, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी राजेश सिंह राठौर ने बताया कि इन मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल व पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में आरडब्ल्यूए से रोहित चौहान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : सिगरेट के लिए 10 रुपये न देने से व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़े  : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 450 नए केस

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox