फोटो नंबर-02: गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित के-ब्लॉक के निवासी ओमबीर सिंह, शकुंतला व अमित सांगवान।
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
RWA Will Be Elected : सेक्टर-83 स्थित वाटिका के-ब्लॉक की आरडब्ल्यूए द्वारा लोगों के हित में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं करने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए ने गठन के पिछले 4 वर्षों में एक भी जीबीएम आयोजित नहीं किया। कई बार पूछने के बाद भी जीरो ट्रांसपेरेंसी नहीं अपनाई गई। ऐसे में पुरानी आरडब्ल्यूए को भंग कर दी गई।
वाटिका के-ब्लॉक के निवासियों ओमबीर सिंह, शकुंतला व अमित सांगवान ने बताया कि पुरानी आरडब्ल्यूए में शुरू से झगड़े ही होते रहे हैं। कुछ काम नहीं हुए। के-ब्लॉक आरडब्ल्यूए दोबारा चुनाव होने के निर्णय से वे खुश हैं। उम्मीद करते हैं कि जो अच्छे कार्य पुरानी आरडब्ल्यूए नहीं करवा पाई, वह नई टीम करवाएगी।
अब नये चुनाव होने से एक नई मजबूत आरडब्ल्यूए टीम बनाई जाएगी। वाटिका के-ब्लॉक आरडब्ल्यूए भूतपूर्व महासचिव हिमशिखा गुप्ता ने नागरिकों के आग्रह पर जनरल बॉडी मीटिंग बुलायी थी। जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने गवर्निंग बॉडी भंग करने का निर्णय लिया था। जिसके विरोध में भूतपूर्व अध्यक्ष लोकेश यादव ने याचिका दायर की थी।
उसकी सुनवाई में रजिस्ट्रार कार्यालय ने आॅब्जर्वर की देख-रेख में स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग कराने का फैसला सुनाया था। इस मीटिंग में 40 फीसदी से अधिक नागरिकों ने एक मत से दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ने आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी को भंग करते हुए दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए। इस निर्णय से लोगों में भी खुशी है। (RWA Will Be Elected)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/