इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (UPSC news) । जिले के गांव जहाजगढ़ निवासी सेवानिवृत इंस्पेक्टर सुनील दत्त एवं निर्मला देवी के पुत्र सचिन शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की है।
गांव के पास बुडूसरा गांव से जिज्ञासा पब्लिक स्कूल से 94 प्रतिशत अंक लेकर 12वीं कक्षा पास की। सचिन शर्मा ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की। इंजीनियर बनने के बाद भी सचिन शर्मा आईएएस की तैयारी किया। सचिन ने सिविल सेवा की परीक्षा में दो बार सफल नहीं हो सके। तीसरी बार उसे 233वीं रैंक के साथ सफलता मिली।
इसके बाद वह आईएएस बनने की तैयारी में भी जुटा रहा। पांच भाई बहनों में सचिन शर्मा सबसे छोटे हैं। उनके आईएएस बनने पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम में सुरक्षा शाखा में उप-निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश समेत सभी परिवारजनों, ग्रामीणों ने खुशी मनाई है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही रिश्तेदार व गांव के लोग उनके घर पहुंचने लगे।
Also Read : पंजाब के सीएम ने कहा कि अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube