India News(इंडिया न्यूज़)Sadarganj Hospital: दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में जल्द ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। अभी यह सुविधा एम्स और सफदरजंग अस्पताल में ही शामिल है। सफदरजंग अस्पताल ने तीन दिन पहले ही पहला ट्रांसप्लांट किया गया है। इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट को इसी साल जून में शुरू किया गया है। इस यूनिट के प्रभारी डॉ. कौशल कालरा सहित डॉ. सुमिता चौधरी, डॉ. पीएस भाटिया, डॉ. मुकेश नागर, डॉ. अंकुर और डॉ. अदिति और अन्य सेवाएं उप्लब्द करया जा रहा है।
निजी अस्पतालों में इसके लिए लगभग 10-15 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है, लेकिन सफदरजंग अस्पताल में बहुत कम खर्च पर भी यह सुविधा मिल जाती है। डॉ. कालरा ने बताया कि बीते दिनों मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित 45 साल महिला का पहला ऑटोलॉगस बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया और वह कामयाव रहा। डॉ. तलवार ने बताया कि केंद्र के अस्पतालों में सफदरजंग इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला अस्पताल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग अन्य अस्पतालों में भी इसे शुरू करने का कोशिश कर रहा है। यह सुविधा मल्टीपल मायलोमा, लिम्फोमा और अन्य हेमेटोलॉजिकल मैलिग्नेंसी वाले रोगियों के लिए एक जीवन रक्षक का काम करेगा।
इसे भी पढ़े:Delhi Oil News: दिल्ली के बाजारों में असली नाम बोलकर बेचते थे नकली इंजन ऑयल, जानें पुरा मामला