Monday, July 15, 2024
HomeDelhiSafdarganj Cyber Attack: AIIMS के बाद अब इस अस्पताल पर हुआ साइबर...
Safdarganj Cyber Attack:

Safdarganj Cyber Attack: कुछ दिनों पहले दिल्ली AIIMS अस्पताल साइबर हैकिंग का शिकार हुआ था। वहीं अब दिल्ली में एक और अस्पताल हैंकिंग का शिकार हुआ है और इस बार हैकर्स ने अपना शिकार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल को बनाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सफदरगंज की साइबर हैकिंग समस्या को ठीक कर लिया गया है और अस्पताल पर इस अटैक का ज्यादा प्रभावी नहीं पड़ा।

इस कारण डाउन हुआ था सर्वर 

सफदरगंज अस्पताल के निदेशक डॉक्टर बी एल शेरवाल ने कहा कहना है कि, “साइबर अटैक ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है, अस्पताल के कुछ तकनीकी हिस्सा प्रभावित हुआ जिसकी वजह से एक दिन के लिए सर्वर डाउन हो गया था।” उन्होने दावा किया है कि अस्पताल प्रशासन और एनआईसी की टीम की मदद से सभी तकनीकी दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है और सारी डिजिटल व्यवस्थाएं अब व्यवस्थित ढंग से चल रही है। इतना ही डॉ शेरवाल ने सभी डाटा सुरक्षित होने की भी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: इस रूट पर 22 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द, कइयों का रूट डायवर्ट, ये हैं वजह

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular