Saffron Flag: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में राम नवमी के दिन भगवा झंडे का अपमान एक मुस्लिम युवक ने किया। जिसके बाद पुलिस ने अजीम नाम के मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। बता दे पुलिस ने युवक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व भड़काने का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दे पुलिस ने अजीम पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ पुलिस का कहना है कि रामनवमी के दिन सड़कों पर जो भगवा झंडे लगे थे आरोपी ने उसका अपमान किया है। अजीम की गिरफ्तारी कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है।
Case registered under sections 153A and 295A IPC at PS Shastri Park against one Azim for allegedly insulting saffron flags that were placed along a street in the Shastri Park area on Ram Navami. The man was arrested and further investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) April 5, 2023
ये भी पढ़े: मरणोपरांत मुलायम सिंह यादव को मिलेगा पद्म विभूषण, परिवार के इन लोग के साथ मौजूद रहेंगे अखिलेश