होम / सहयोग केयर ने दिल्ली की 3 फैक्ट्रियों से मुक्त कराए 62 बाल मजदूर

सहयोग केयर ने दिल्ली की 3 फैक्ट्रियों से मुक्त कराए 62 बाल मजदूर

• LAST UPDATED : June 14, 2022

इंडिया न्यूज, New delhi news । उत्तर पश्चिम दिल्ली क्षेत्र के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को सहयोग केयर फॉर यू संस्था ने 62 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। इनमें 27 लड़के और 35 लड़कियां शामिल हैं। ये सभी बिजली के उपकरण, बिजली के खिलौने और कॉस्मैटिक बनाने वाली फैक्ट्रियों में खतरनाक हालातों में काम कर रहे थे।

यह रेस्क्यू आॅपरेशन एसडीएम नया बांस प्रवीण कुमार और एनजीओ सहयोग केयर की मदद से किया गया। पुलिस ने बताया कि छुड़ाए गए बच्चों की उम्र 9 से 17 वर्ष है। रेस्क्यू के दौरान मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति की देख-रेख में सभी बच्चों का मेडिकल और कोविड टेस्ट भी कराया गया।

बच्चे आस-पास के राज्यों से लाए गए थे दिल्ली

इस मौके पर बच्चों को मजदूरी से बचाने वाली संस्था सहयोग केयर के डायरेक्टर शेखर महाजन ने बताया कि यह बच्चे आस-पास के राज्यों से दिल्ली लाए गए थे और इन फैक्ट्रियों काफी लम्बे समय से काम कर रहे थे। इन बच्चों से फैक्ट्री में 12 घंटों से ज्यादा काम कराया जाता था, जिसके बदले में उन्हें सिर्फ 100दृ150 रुपये की दिहाड़ी दी जाती थी। शेखर महाजन ने कहा कि एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो दूसरी तरफ आज भी देश के नन्हे भविष्य बंदियों की तरह तमाम फैक्ट्रियों में खतरों के बीच काम कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिकों का लालच जिस तरह बच्चों से उनका बचपन छीन रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है गहरा असर

एसडीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि इस तरह के शोषण से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ता है। सहयोग केयर ने लेबर डिपार्टमेंट और एसडीएम से इन बच्चों को उचित वेतन और मुआवजे दिलाने और तीन फैक्ट्रियों को सील करके फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 614 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox