Sajid Khan: टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में फिल्म निर्देशक साजिद खान भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं। इस शो में आने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग साजिद के खिलाफ नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन पर मीटू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। आपको बता दे इस बीच इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एंट्री कर ली है और साजिद खान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल महिला आयोग अध्यक्ष ने साजिद खान को बिग बॉस हाउस से बाहर करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मांग की है।
महिला आयोग ने जताई आपत्ति
आपको बता दे स्वाति मालीवाल ने साजिद के बिग बॉस में भाग लेने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस बारें में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर यौन शोषण के आरोपी को शो से हटाने की मांग की है। इससे पहले बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी सवाल उठाए थे। सिंगर नेहा भसीन, मंदाना करीमी, सोना महापात्रा, शर्लिन चोपड़ा, देवोलीना भट्टाचार्या और उर्फी जावेद ने साजिद खान के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया था।
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022
क्या साजिद खान की है घिनौनी मानसिकता
महिला आयोग अध्यक्ष ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी शिकायत साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती हैं। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है, जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं।’
ये भी पढ़े: क्राइम ब्रांच के हाथ लगा लगभग 26 कुंतल अवैध पटाखा, दो आरोपी किए गिरफ्तार