Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiSalary Hike Of Workers: दिल्ली के कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी,...

India News (इंडिया न्यूज़), Salary Hike Of Workers, दिल्ली: दिल्ली में कर्मचारियों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए सरकार ने मिनिमम सैलरी में कुछ इजाफा करने का फैसला लिया है। बता दे दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को ये तोहफा दिया है। दरअसल ये बढ़ोतरी असंगठित क्षेत्र में अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों के लिए की गई है। दिल्ली सरकार ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों को कुछ राहत मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दे यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएगी। इस नई दरों के अनुसार, मासिक वेतन 20,357 रुपये से बढ़ाकर 20,903 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 546 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अर्ध-कुशल श्रमिकों या सेमी स्किल वर्कर्स का मासिक वेतन 18,499 रुपये से 18,993 रुपये प्रति माह बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अकुशल वर्करों के महीने का वेतन 442 रुपये  बढ़ाकर 16,792 रुपये से 17,234 रुपये कर दिया गया है।

इनकी भी सैलरी में हुआ इजाफा 

बता दे नई दरों के अनुसार, गैर-मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,499 रुपये से बढ़ाकर 18,993 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 494 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मैट्रिक पास और गैर-स्नातक कर्मचारियों के मासिक वेतन में 546 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इनका वेतन 20,357 रुपये से बढ़कर ​​20,903 रुपये हो गया है।

हाई एजुकेशन वालों की भी बढ़ी सैलरी 

सरकार ने अपने बयान में कहा कि लिपिक और पर्यवेक्षक कैटेगरी के कर्मचारियों को भी वेतन बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा। स्नातक कर्मचारियों और उच्च शैक्षिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 22,146 रुपये से बढ़ाकर 22,744 रुपये कर दिया गया है। यानी कि उनके वेतन में अधिकतम 598 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

ये भी पढ़े: दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए क्या है IMD का अपडेट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular