India News (इंडिया न्यूज़): लोकसभा में आज मंगलवार यानि 1 अगस्त को दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग से जुड़े सरकार के अध्यादेश से संबंधित बिल पेश किया जाएगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को पेश करेंगे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली से जुड़े अध्यादेश के स्थान पर तत्काल इस विधेयक को लाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए सदन में अपनी बात रखेंगे। बता दें, बिल के विरोध में जिस कांग्रेस ने आप पार्टी का साथ देने का फैसला किया है। उसी कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने इस बिल को सही बताया है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने उनकी जमकर सरहाना की है।
बता दें, शीला दीक्षित के बेटे व कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है यह बिल पास भी होना चाहिए। दिल्ली का जो दर्जा है उस हिसाब से इस बिल को पास होना चाहिए, जिसमें कोई गलत बात नहीं है। अगर दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। यह अध्यादेश उन्हीं शक्तियों का बंटवारा उसी तरह कर रहा है जो दिल्ली की संवैधानिक संशोधन और दिल्ली अधिनियम की मूलभावनाओं में था। इसलिए इस बिल का विरोध करना गलत है।
बता दें, दिल्ली अध्यादेश बिल को संदीप दीक्षित द्वारा सही बताये जाने के बाद आप आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि जब कांग्रेस नेतृत्व ने इस बिल (दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल) का विरोध करने का फैसला कर लिया है तो फिर संदीप दीक्षित का इस पर कुछ भी कहना कोई मायने नहीं रखता।
#WATCH जब कांग्रेस नेतृत्व ने इस बिल (दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल) का विरोध करने का फैसला कर लिया है तो फिर संदीप दीक्षित का इस पर कुछ भी कहना कोई मायने नहीं रखता: AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली pic.twitter.com/sSWHu23nrI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023