India News (इंडिया न्यूज): आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर जोरदार हमला बोला. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ईडी और सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की ये दोनों संस्थाए, दश के सबसे लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. यह आप से जुड़े लोगों को फंसाना चाहती है. हमारे लोगों को जोल में डालना चाहती है.
‘लोगों को फसाकर जेल में डावलती है’
उन्होंने आगे कहा कि देश की इन दोनों ईडी-सीबीआई की जांच एजेंसियों का काम गन पॉइंट पर बयान लेना रह गया है. AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने देश की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए कि ये गवाहों को धमकाती हैं, फसाती हैं और फिर जेल में डाल देती हैं. संजय सिंह ने जांच एजेंसियों को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो 75 साल के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपको तो आगे भी नौकरी करना है, न्याय कीजिए और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का पालन कीजिए.
‘हमें तोप से उड़वा दीडिए मोदी जी’
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्रधानमंत्री को इतना ही अगर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से नफरत है तो मैं तो प्रपोजल दे चुका हूं प्रधानमंत्री को कि किसी चौराहे पर खड़ा करके हम लोगों को तोप से उड़वा दीजिए”. संजय सिंह ने कहा कि पहले 100 करोड़ रुपये का आरोप लगाया पिर उसे 20 करोड़ में बदल दिया, ये पसाने की साजिश नहीं तो और क्या है…