होम / Sanjay singh attack PM Modi: AAP सांसद संजय सिंह ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- अयोध्या हारे तो बंद किया जय श्री राम बोलना…

Sanjay singh attack PM Modi: AAP सांसद संजय सिंह ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- अयोध्या हारे तो बंद किया जय श्री राम बोलना…

• LAST UPDATED : July 10, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Sanjay singh attack PM Modi: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि BJP हिंसक विचारधारा वाली पार्टी है। पीएम नरेंद्र मोदी हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने का काम करते हैं। संजय सिंह ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अयोध्या हारने के) बाद बीजेपी ने जय भगवान श्री राम बोलना बंद कर दिया है।

हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है बीजेपी 

आप सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी हिंदू धर्म और हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही देश में खुलेआम नफरत फैलाने के लिए मुगल, मदरसा, मुस्लिम और घुसपैठिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में हिंसा की छूट कहां है?

ये भी पढ़े: Delhi Crime: गाड़ी ने बेरहमी से युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत

श्रीराम के घर में हारी भाजपा- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी अभी तक सीख नहीं पाए हैं। इसीलिए वे अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर और नासिक लोकसभा सीटें हार गए। उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी स्थान धर्म से जुड़े हैं। साथ ही, जहां-जहां से राम गुजरे हैं, भगवान श्रीराम ने भाजपा के इरादों को पहचान लिया और उन्हें हरा दिया।

संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना (Sanjay singh attack PM Modi)

संजय सिंह ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित, पिछड़े, किसान और फिर पहलवानों को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी जय श्रीराम नहीं बोल रहे हैं। अब वे जय जगन्नाथ बोल रहे हैं। अब इन लोगों ने जय श्रीराम बोलना भी बंद कर दिया है, वे इतने स्वार्थी हैं। इसीलिए अयोध्या ने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्रीराम के संदेश को समझें तो बेहतर होगा। अगर अब भी उन्हें समझ नहीं आया तो आज जनता ने उन्हें 240 पर पहुंचा दिया है। कल हो सकता है कि वे 24 पर पहुंच जाएं।

ये भी पढ़े: Firing: दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग! दो युवकों को बनाया शिकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox