होम / जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के संजय यादव बने प्रधान

जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के संजय यादव बने प्रधान

• LAST UPDATED : June 12, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (Journalists Association news)। जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गुरुग्राम (जेएजी) की सामान्य बैठक रविवार को यहां सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें द ट्रिब्यून एवं पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव को प्रधान चुना गया। चुनाव के बाद भविष्य में पत्रकार हित, समाज हित में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का रखा गया प्रस्ताव

बैठक में निवर्तमान प्रधान सोनू यादव ने सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में संजय यादव को प्रधान चुनने के अलावा दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र सिंह को वरिष्ठ उप-प्रधान, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ उमाशंकर सिंह को उप-प्रधान, नवभारत टाइम्स से अखिल सक्सेना को महासचिव, दैनिक जागरण के डिप्टी ब्यूरो चीफ आदित्य राज को सचिव, हिन्दुस्तान टाइम्स की कोरेस्पोंडेंट लीना धनखड़ को सह-सचिव,

फोटो जर्नलिस्ट संजय चौहान को कार्यालय सचिव, दैनिक भास्कर से राम खटाना को कोषाध्यक्ष और ह्यूमन इंडिया के संपादक उमेश गर्ग को प्रवक्ता चुना गया है। कार्यकारिणी के चुनाव में एसोसिएशन सदस्य हिंदुस्तान टाइम्स से अभिषेक बहल, अमर उजाला से मयंक तिवारी, सच कहूं से संजय मेहरा, टेलिविजन पत्रकार प्रवीन वत्स, खबर हरियाणा के संपादक राजकुमार चित्रा, दैनिक जागरण से अनिल भारद्वाज, अमर उजाला से प्रवीण कुमार, पंजाब केसरी से धमेंद्र कौशिक, गुडगांव मेल से पवन यादव, अमर उजाला से पंकज, गौरव आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बैठक की सामान्य कार्यवाही हुई आरंभ

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बैठक की सामान्य कार्यवाही आरंभ हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हर महीने के पहले रविवार को एसोसिएशन कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को तरजीह देगी, जिसके तहत अगले कुछ दिनों में ही किसी अन्य संस्था या निजी अस्पताल से मिलकर हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया जाएगा।

बैठक में शहर में प्रेस क्लब और एसोसिएशन के नए कार्यालय की भी मांग उठाई गई। इसके लिए जल्द ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल पहले उपायुक्त निशांत कुमार यादव से मिलेगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने भी यह मांग रखी जाएगी। बैठक में अन्य कई अहम मसलों पर भी चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें : दिल्ली रोहिणी ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत, एक डॉक्टर घायल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox