Sarojini Nagar Market: बीते 2 सालों से भारतवासी के लिए दिवाली का त्योहार बिलकुल फीका रहा है। वह बेमन से इस त्योहार को मना रहें थे। लेकिन इस साल वह इस त्योहार को हंसी खुशी होकर मना रहें है जिसकी एक झलक दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में देखने को मिली हैं। दिवाली से ठीक पहले सरोजिनी नगर में ग्राहकों की भीड़ इस तरह उमड़ी हैं जिससे अफरा-तफरी मच गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक रविवार को इस मार्केट में 1 लाख से ज्यादा लोग खरीदारी करने आए थे। वहीं इससे कुछ दिनों पहले में लोगों की संख्या 50 से 60 हजार के बीच थी। भीड़ के बढ़ते दबाव के कारण पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
वहीं मार्केट के ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक रंधावा ने एक विडियो जारी कर बताया कि बाजारों में चारों तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से काफी हद तक पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं SHO अपनी टीम के साथ मार्केट में दौरा कर रहे हैं। बाजार में 5 मचानों पर पुलिस निगरानी कर रही है। इसके बावजूद भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की जरूरत महसूस हो रही है।
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ज़रा बच करें चले दिल्लीवाले, इन रास्तों पर मिलेगा भारी जाम