Satyendra Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत में फिर फेर देखने को मिल रहा है। आपको बता दे सत्येंद्र जैन को एक बार फिर से दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल इस बार जैन तीसरी बार इस अस्पताल में भर्ती हुए हैं। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दे कि जैन को शुक्रवार दोपहर बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही ईडी ने सत्येंद्र जैन को बार-बार एक ही अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। ईडी ने जैन को एलएनजेपी की बजाए एम्स, सफदरजंग या आरएमएल में इलाज कराने की मांग की थी और जैन की मेडिकल रिपोर्ट्स में छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त किया था।
आपको बता दे कि पिछले महीने ही ईडी ने कोर्ट में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन को लेकर सवाल किया था, जिसमें कहा था कि जब उनके अधिकारी अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन के कमरे में पहुंचे तो किसी भी मेडिकल उपकरण से उनकी निगरानी नहीं की जा रही थी। सत्येंद्र जैन मोबाइल से अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। कोर्ट ने एलएनजेपी अस्पताल खासकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार की भूमिका को संदिग्ध माना था।
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने जब मनी लॉन्ड्रिंग के कागजात दिखाकर जैन से सवाल पूछे थे, उन्होंने कोरोना के कारण याददाश्त चले जाने का दावा किया था। ईडी ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राउस कोर्ट में यह बात बताई थी।
ये भी पढ़े: लंपी वायरस ने दी दस्तक, सामने आए 173 केस