Satyendra Jain Video: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आप (AAP) मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह मसाज कराते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है। अब आप की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ रही है।
बता दें कि तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो कोई दस्तावेज देख रहे हैं। वहीं, एक शख्स उनके पैर में मसाज कर रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है। वहीं, बीजेपी सांसद ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अरविंद केजरीवाल के हवाला कारोबारी जेल मंत्री जेल में मसाज का आनंद लेते हुए। अब तो सबूत प्रयाप्त होंगे? क्या ठग सुकेश से इसके लिए ही वसूली की थी? “
इसके साथ ही कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा है कि “जेलमंत्री का जेल के अंदर का ट्रीटमेंट साफ बताता है कि क्या चल रहा है।“ उन्होंने कहा, “कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेल मंत्री की जेल में खातिरदारी से आम आदमी पार्टी का चेहरा सामने आया है। तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है, ऐसे में सरकार का पूरा संरक्षण है।“
इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। आप ने कहा कि “जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे। ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रात को सत्येंद्र जैन कई बार बायपेप्स लगाकर भी सोते हैं। दवाइयों के साथ-साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का हिस्सा है। चूंकि जेल में जैन की तबीयत खराब हो जाती है, इसलिए उन्हें इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे।“
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन मसाज कराते आए नजर, वीडियो हुई वायरल, BJP ने AAP पर साधा निशाना
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…