India News (इंडिया न्यूज़) : आज सोमवार सुप्रीम कोर्ट में एक अलग वाकया देखने को मिला। जब अक्सर शांत दिखने वाले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक वकील पर भड़के और उसे कड़ी फटकार लगाई। बता दें, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ जब अपनी कोर्ट में सुनवाई के लिए बैठे तो उनकी नजर एक वकील पर पड़ी। उस दौरान वह फोन पर बात कर रहा था। यह देख CJI बेहद नाराज हो गए।
CJI ने वकील को टोका
CJI ने वकील को टोकते हुए कहा- इधर आओ…, यह कोई बाजार है? इसके बाद CJI ने अपने स्टाफ को वकील का मोबाइल लेने को भी कह दिया। बाद में वकील ने माफी मांगी। जिसपर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकील को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार ध्यान रखना, दोबारा ऐसी गलती मत करना।
जज सिर्फ फाइल ही नहीं देखते
Bar&Bench के अनुसार, चीफ जस्टिस ने आगे वकील से यह भी कहा- जज सिर्फ फाइल ही नहीं देखते हैं, बल्कि कोर्ट में क्या चल रहा है, इसका भी ध्यान रखते हैं। उनकी नजर हर तरफ होती है।
also read ; CM केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- 2015 से झूठे केसों में फंसाने की हो रही साजिश