होम / जबरदस्त गर्मी को देखते हुए स्कूलों ने उठाए कई कदम, बाहरी गतिविधियां प्रतिबंधित

जबरदस्त गर्मी को देखते हुए स्कूलों ने उठाए कई कदम, बाहरी गतिविधियां प्रतिबंधित

• LAST UPDATED : May 9, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :  दिल्ली-एनसीआर में लू की स्थिति को देखते हुए, स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें स्कूल के समय में संशोधन, बाहरी गतिविधियों को प्रतिबंधित करना, ओआरएस और ग्लूकोज पाउच का स्टॉक रखना और बच्चों को लगातार पानी पीने के लिए प्रेरित करना आदि शामिल हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है कि लू के कारण स्कूलों को बंद करना कोई विकल्प नहीं हो सकता है, जैसा कि विशेषज्ञों द्वारा सुझाया गया है।

नए अकादमिक सत्र से आफलाइन कक्षाएं हुई है शुरू

कोविड महामारी के कारण पहले ही स्कूल करीब दो साल तक बंद रहे हैं और नए अकादमिक सत्र से आॅफलाइन कक्षाएं शुरू हुई है। इस बीच विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ कदम उठाए हैं, जिनमें स्कूल के समय में संशोधन, बाहरी गतिविधियों को प्रतिबंधित करना, ओआरएस और ग्लूकोज पाउच का स्टॉक रखना और बच्चों को लगातार पानी पीने के लिए प्रेरित करना आदि शामिल है।

अधिकतर इलाकों में तापमान में दर्ज की गई है बढ़ोतरी

Schools Have Taken Many Steps

बता दें कि जबरदस्त गर्मी के बीच देश के अधिकतर इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली में इस साल अप्रैल महीना, पिछले 72 सालों में दूसरा सबसे गर्म महीना रहा और पूरे महीने का यहां औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग ने इस हफ्ते के शुरू में कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत में सात मई से और पूरे मध्य भारत में आठ मई से दोबारा लू की शुरूआत होने की संभावना है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मंच पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने की शिरकत, बोले-10 सालों में मेघालय को टाप 10 राज्यों की सूची में शामिल करेंगे

ये भी पढ़ें : India News on Sharechat Audio Chatroom शेयरचैट के चैटरूम पर बढ़ रही इंडिया न्यूज की लोकप्रियता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox