इंडिया न्यूज, Gurugram news। पटौदी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर तंवर ने कहा कि सरकार द्वारा फरूखनगर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर प्रस्तावित होने के पश्चात कानून और नियमों को ताक पर रखकर अवैध रजिस्ट्रियों की भरमार हो गई है।
शहरी क्षेत्र फरूखनगर में नियमों की अनुपालना किये बिना अवैध कालोनियों में छोटे और बड़े प्लॉटों पर इमारतों का अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिन स्थानों पर अवैध कालोनियां काटकर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, वहीं पर सरकार ने सेक्टर-8 प्रस्तावित किया हुआ है। इन परिस्थितियों में प्रस्तावित सेक्टर कहां काटा जाएगा। शहर के पुराने और नये इलाकों में अवैध निर्माण से अवैध कालोनियों बनकर तैयार हो गई हैं।
सुखबीर तंवर ने कहा कि नगरपालिका की अनुमति लिये बिना नियमों की अवहेलना करके तहसीलदार टुकड़ों में रजिस्ट्री कर रहें हैं। अवैध निमार्णोंं में निर्धारित भवन निर्माण फीस जमा नहीं होने से नगरपालिका को भी राजस्व की भारी हानि हो रही है। नगरपालिका क्षेत्र में अवैध निमार्णों को रोकने और हटाने के लिए एन्फोर्समेंट टीम का गठन किया गया है।
टीम के एसडीओ और जेई द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने से अवैध निर्माण जारी है। कोई भी उच्च अधिकारी अवैध निर्माण की बानगी झज्जर रोड, फाजिलपुर रोड, जोनियावास रोड, खेडा खुर्रमपुर रोड, चांदनगर रोड, फाजिलपुर रोड व सुल्तानपुर बाईपास आदि स्थलों पर देख सकता है। सरकारी संरक्षण में अवैध रजिस्ट्री, अवैध कालोनियां काटकर भ्रष्टाचार को बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : 30 से 32 प्रतिशत वायु प्रदूषण दिल्ली में ही होता है पैदा : गोपाल राय
यह भी पढ़े : दिल्ली का मौसम कभी भी ले सकता है करवट, कभी भी आ सकती है आंधी-बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube