India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यानि मंगलवार को जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में कनाडा उच्चायोग के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।अधिकारी ने यह भी कहा कि, “एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को अर्धसैनिक बलों के साथ चाणक्यपुरी में कनाडा के उच्चायोग के बाहर तैनात किया गया है।” बता दें, यह कदम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है।
बता दें, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली में कनाडाई दूतावास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ भारत ने खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की हत्या के तार ‘‘संभवत:’’ भारत से जुड़े होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया। साथ ही भारत सरकार ने पांच दिन के अंदर दिल्ली स्थित कनाडाई दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि कनाडाई उच्चायोग को दोपहर दो बजे के बाद बंद कर दिया गया है। इससे पहले भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर कैमरून मैक्के को विदेश मंत्रालय ने तलब किया गया था।
also read ; कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ‘महिला आरक्षण बिल’ लोकसभा में किया पेश