इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : आईजीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध यात्री को शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 27 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डालर मिले। इतना ही नहीं उसके पर्स से 4,500 अमेरिकी डालर मिले है। सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि कुमार बताया। वह एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से दुबई जाने की फिराक में था।
सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान उसके बैग में रखे मिठाई और मसाले के डब्बे से 30,000 अमेरिकी डालर तथा उसके पर्स से 4,500 अमेरिकी डालर मिले हैं। सीआईएसएफ के जवानों ने इतनी अधिक अमेरिकी डालर मिलने पर जब उससे राशि के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे सीमा शुल्क के अधिकारियों को सौंप दिया। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के विभागों की भी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी