होम / एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ी विदेशी करेंसी, यात्री नहीं दे सका पैसों का हिसाब

एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ी विदेशी करेंसी, यात्री नहीं दे सका पैसों का हिसाब

• LAST UPDATED : June 2, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : आईजीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध यात्री को शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 27 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डालर मिले। इतना ही नहीं उसके पर्स से 4,500 अमेरिकी डालर मिले है। सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि कुमार बताया। वह एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से दुबई जाने की फिराक में था।

मिठाई और मसाले के डब्बे से मिले अमेरिकी डालर

सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान उसके बैग में रखे मिठाई और मसाले के डब्बे से 30,000 अमेरिकी डालर तथा उसके पर्स से 4,500 अमेरिकी डालर मिले हैं। सीआईएसएफ के जवानों ने इतनी अधिक अमेरिकी डालर मिलने पर जब उससे राशि के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे सीमा शुल्क के अधिकारियों को सौंप दिया। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read : अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के विभागों की भी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox